उत्तराखंड

अगर आप गर्मी से बचने और सुहावने मौसम में यादगार पल कैद करने के लिए नैनीताल आने का प्लान कर रहें हैं तो आपके लिए यह अच्छी खबर है।

अगर आप गर्मी से बचने और सुहावने मौसम में यादगार पल कैद करने के लिए नैनीताल आने का प्लान कर रहें हैं तो आपके लिए यह अच्छी खबर है। आपको नैनीताल आने के बाद इधर-उधर कमरे के लिए नहीं भटकना होगा। नैनीताल के प्रवेश द्वार से ही होटलों व होम स्टे में कमरे की बुकिंग कर सकेंगे। होटल एडं रेस्टोरेंट एसोसिएशन की पहल पर शहर के प्रवेश द्वार में पर्यटन विभाग में पंजीकृत होटलों व होम स्टे के नाम व मोबाइल नंबर की लिस्ट लगाई जाएगी। ताकि सैलानी आसानी से बुकिंग कर सकें। दरअसल जैसे जैसे तराई भाबर में गर्मी बढ़ती है, तो देश के विभिन्न प्रांतों से यहां सैलानी पहुंचे है। इन सैलानियों के साथ ही विदेशों से भी ग्रीष्मकालीन सीजन में पर्यटक आते हैं। ऐसे में यहां सैलानियों का जमावड़ा लगा रहता है। पर्यटकों की आमद बढ़ने के साथ ही वाहनों का दबाव बढ़ता देख व शहर की छोटी-बड़ी सभी पार्किंग पैक होने पर वाहनों को शहर के प्रवेश द्वार में रोका जाता है। ऐसे में उन्हीं सैलानियों के वाहनों को प्रवेश दिया जाता है, जिनका शहर के होटलों में बुकिंग हो और यहां पार्किंग की सुविधा उपलब्ध हो। ऐसे में होटल एसोसिएशन की ओर से इस बार सैलानियों को यह सुविधाएं दी जा रही हैं कि वह रूसीबाई, नारायण नगर व पाइंस से भी होटलों व होम स्टे के कमरे बुक करा सकते हैं। ऑनलाइन बुकिंग में कई बार पर्यटक ठगी का शिकार होते हैं। बीते वर्षों कई ऐसे केस सामने आए हैं, जहां सैलानियों ने ऑनलाइन माध्यम से बुकिंग कर एडवांस रूपए दिए होते हैं। नैनीताल शहर पहुंचने पर मालूम होता है कि ऐसे कोई होटल या होम स्टे शहर में हैं ही नहीं। कई बार ऑनलाइन वेबसाइट में पार्किंग के साथ ही कई सुविधाएं दिखाई जाती है और वास्तव में ऐसा नहीं होता। जिससे विवाद की स्थिति भी बनती है। होटल एडं रेस्टोरेंट एसोसिएशन की पहल पर पहली बार नैनीताल शहर के प्रवेश द्वार रूसीबाई पास, नारायण नगर व पाइंस में होटलों व होम स्टे की लिस्ट लगाई जाएगी। इसमें होटलों व होम स्टे के नाम के साथ नंबर दर्ज होंगे, ताकि सैलानी यहां से भी कमरों की बुकिंग कर सकें। – दिग्विजय सिंह बिष्ट, अध्यक्ष होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन नैनीताल।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Doon Darshan