बालावाला में भड़काऊ भाषण का मामला, काली सेना के प्रदेश संयोजक समेत 200 पर मुकदमा दर्ज

देहरादून। बालावाला क्षेत्र में आयोजित एक महापंचायत में भड़काऊ भाषण देने व सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने के आरोप में काली सेना उत्तराखंड के प्रदेश संयोजक भूपेश जोशी समेत 200 लोगों के खिलाफ रायपुर थाने में गंभीर धाराओं में मुकदमा भी दर्ज किया गया है।
एसओ रायपुर गिरीश नेगी के अनुसार,
चौकी इंचार्ज बालावाला संजय रावत की तहरीर के आधार पर ही यह कार्रवाई की गई है। एफआईआर में आरोप लगाया गया है कि महापंचायत के दौरान भूपेश जोशी ने मंच से विवादित और भड़काऊ शब्दों का प्रयोग किया, जिससे एक विशेष समुदाय की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची व इलाके में साम्प्रदायिक तनाव का माहौल भी बन गया।
घटना के समय मौके पर मौजूद चीता मोबाइल टीम ने पूरी सभा की वीडियो भी रिकॉर्डिंग की थी, जो अब पुलिस जांच का अहम हिस्सा भी है।
फिलहाल पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए साक्ष्य जुटाने व आरोपियों की पहचान में भी जुटी है। क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है।
पुलिस का कहना है कि किसी को भी कानून हाथ में लेने की इजाजत ही नहीं दी जाएगी, और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई भी की जाएगी।