चमोली: नंदानगर में पिकअप वाहन नंदाकिनी नदी में गिरा, चालक की मौके पर मौत
चमोली: उत्तराखंड के चमोली जिले में नंदानगर–सितेल मोटर मार्ग पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। बीती रात एक पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर सड़क से करीब 150 मीटर नीचे नंदाकिनी नदी में ही जा गिरा। हादसे में वाहन चालक की मौके पर ही मौत भी हो गई।
थाना नंदानगर से मिली जानकारी के अनुसार, घटना सीतेल रोड पर पार्किंग क्षेत्र के पास ही हुई, जहां अचानक वाहन का नियंत्रण बिगड़ गया और वह गहरी खाई में गिरता हुआ नदी में ही जा पहुंचा।
हादसे में घायल चालक की पहचान पवन (24 वर्ष) पुत्र जगतार सिंह, निवासी पीरुमदारा (नैनीताल) के रूप में भी हुई है। स्थानीय लोगों व पुलिस द्वारा घायल को तत्काल सीएचसी नंदानगर पहुँचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत ही घोषित कर दिया।
पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है और वाहन को नदी से निकालने की कोशिश भी की जा रही है।




