देहरादून: एसएसपी देहरादून के निर्देश पर चलाए जा रहे सघन चेकिंग अभियान के तहत कोतवाली विकासनगर पुलिस ने एक युवक को अवैध देशी तमंचे व जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान सोहेल उर्फ लक्खा निवासी कुल्हाल क्षेत्र के रूप में हुई है।
पुलिस टीम ने उसे धौलातप्पड़ फ्लाईओवर के पास चेकिंग के दौरान ही पकड़ा। आरोपी के पास से एक देशी तमंचा 315 बोर और एक जिंदा कारतूस भी बरामद हुआ। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह नशे का आदी है और नशे की पूर्ति के लिए रात के समय सुनसान रास्तों पर लोगों को तमंचे से डराकर उनसे पैसे भी वसूलता था।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धारा 3/25 के तहत मुकदमा भी दर्ज किया है। वहीं, तमंचे के स्रोत की जानकारी के लिए जांच भी जारी है।




