एन्टी नारकोटिक्स टास्क फोर्स की नशा तस्करो पर सबसे बड़ी कार्रवाई
Deprecated: preg_split(): Passing null to parameter #3 ($limit) of type int is deprecated in /home/u948756791/domains/doondarshan.in/public_html/wp-content/themes/jannah/framework/functions/post-functions.php on line 805

Uttarakhand STF: स्पेशल टास्क फोर्स की एन्टी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने नशा तस्करी के खिलाफ सबसे बड़ी कार्रवाई करते हुए दो नशा तस्करों को गिरफ्तार कर उनसे साढ़े चार करोड़ की स्मैक बरामद की। आरोपियों से तमंचा व कार भी बरामद की गई।
तस्करों की पहचान हरविंदर सिंह निवासी शक्तिफार्म सितारगंज और जसदीप सिंह निवासी जनता फार्म गौरी खेरा सितारगंज के रूप में हुई।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एस.टी.एफ आयुष अग्रवाल ने बताया कि आरोपियों को बरेली से नेपाल लेकर जा रहे थे। इसमें जसदीप विदेश जाने की तैयारी कर रहा और इसके लिए रुपये जुटा रहे था, जबकि हरविंदर सिंह करीब दो साल से नशा तस्करी में लिप्त है।




