उत्तराखंड
शिक्षक दिवस पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने शिक्षकों को किया सम्मानित

देहरादून। शिक्षक दिवस के अवसर पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने आज शुक्रवार को राजकीय इंटर कॉलेज किशनपुर, जाखन में शिक्षकों का सम्मान किया। इस दौरान उन्होंने शिक्षक बृजेश नेगी व विशाल पंचोली को अंगवस्त्र व पौधा भेंट कर सम्मानित किया और सभी शिक्षकों को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं भी दीं।
मंत्री जोशी ने कहा कि
शिक्षक समाज की रीढ़ हैं और नई पीढ़ी के भविष्य निर्माण में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका भी होती है। उन्होंने शिक्षकों के योगदान को सराहते हुए कहा कि शिक्षा से ही समाज व राष्ट्र का सशक्त निर्माण संभव है।