ममता के बदले मक्कारी: बेटे ने मां की पुश्तैनी ज़मीन बेचकर बहू के खाते में डलवाई रकम
देहरादून: बेटे ने मिलकर मां की जमीन धोखे से बेच दी, बुजुर्ग महिला ने जिलाधिकारी से लगाई न्याय की गुहार

देहरादून। रिश्तों की गरिमा व भरोसे को ठेस पहुंचाने वाला एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। ऋषिकेश की 75 वर्षीय विधवा महिला सोम्मी देवी ने अपने ही बेटे पर धोखे से पुश्तैनी जमीन बेचने व राशि बहू के खाते में जमा कराने का गंभीर आरोप भी लगाया है। पीड़ित महिला ने अपनी फरियाद जिलाधिकारी सविन बंसल के सामने भी रखी, जिन्होंने मामले की जांच के निर्देश भी दिए हैं।
जमीन बेचने की साजिश में बेटा व अन्य लोग भी शामिल
महिला का आरोप है कि उनके बेटे धर्मेंद्र ने कुछ अन्य लोगों के साथ मिलकर उन्हें जमीन के बंटवारे का बहाना बनाकर कागजातों पर अंगूठा भी लगवा लिया और फिर उनका हिस्सा ही बेच डाला। महिला को इसकी भनक तब लगी, जब खरीदार विजय लक्ष्मी नाम की एक महिला भूमि पर कब्जा लेने पहुंची तो तब उन्हें पता चला कि उनके नाम की जमीन भी धोखे से ही बेची जा चुकी है।
राशि बहू के खाते में जमा, मां को नहीं मिली एक भी रुपया
महिला ने बताया कि 0.3525 हेक्टेयर जमीन में आधा हिस्सा उनका व आधा बेटा धर्मेंद्र का है। परंतु बेटे ने पूरी जमीन ही बेच दी और विक्रय राशि अपनी पत्नी के खाते में जमा भी करा दी। महिला का कहना है कि उन्हें न तो इस सौदे की जानकारी दी गई और न ही कोई पैसा मिला।
जिलाधिकारी ने दिए कार्रवाई के निर्देश
जिलाधिकारी सविन बंसल ने मामले को गंभीरता से लेते हुए एसडीएम ऋषिकेश से रिपोर्ट भी तलब की। रिपोर्ट में यह पुष्टि हुई है कि जमीन बेची जा चुकी है और धनराशि बहू के खाते में भी डाली गई है। इसके साथ ही यह भी बताया गया कि मामला सिविल कोर्ट में विचाराधीन भी है, और जब तक मामला निपटता नहीं, भूमि की यथास्थिति बनाए रखने के आदेश भी दिए गए हैं।