देहरादून: शिकायत मिली और दो घंटे में ही हुई कार्रवाई, प्रशासन ने कराया अतिक्रमण ध्वस्त
Deprecated: preg_split(): Passing null to parameter #3 ($limit) of type int is deprecated in /home/u948756791/domains/doondarshan.in/public_html/wp-content/themes/jannah/framework/functions/post-functions.php on line 805
देहरादून। जिला प्रशासन देहरादून अब त्वरित कार्यवाही व समाधान की नई कार्यशैली के लिए चर्चा में भी है। सोमवार को जनता दर्शन के दौरान कुल्हाल क्षेत्र से मिली अतिक्रमण शिकायत पर प्रशासन ने सिर्फ 2 घंटे के भीतर ही कार्रवाई कर अवैध निर्माण ध्वस्त भी कर दिया।
शिकायतकर्ताओं ने जिलाधिकारी सविन बंसल को बताया कि शक्ति नहर किनारे सिंचाई विभाग की कॉलोनी की भूमि, जिसे एनएचएआई ने बल्लुपुर–पोंटा हाईवे निर्माण के लिए अधिग्रहित किया था, पर एक व्यक्ति ने कब्जा कर निर्माण भी शुरू कर दिया है।
जिलाधिकारी ने तुरंत तहसीलदार विकासनगर को जांच व कार्रवाई के निर्देश दिए। ठीक दोपहर 12 बजे शिकायत दर्ज हुई और मात्र 2 घंटे बाद, दोपहर 2 बजे जिला प्रशासन की टीम मौके पर भी पहुंची और कब्जा हटाते हुए निर्माण को ध्वस्त भी कर दिया।
जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि सरकारी भूमि पर किसी भी तरह के अवैध कब्जे व अतिक्रमण को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सभी उप जिलाधिकारी और तहसीलदारों को आदेश भी दिया गया है कि वे अपने क्षेत्रों में सक्रिय रहते हुए सरकारी भूमि को अवैध कब्जों से मुक्त भी कराएं।







Your blog is a breath of fresh air in the crowded online space. I appreciate the unique perspective you bring to every topic you cover. Keep up the fantastic work!