
जखोली ब्लॉक के घंघासू-बांगर क्षेत्र के विभिन्न गांवों में जिला कार्यक्रम अधिकारी की सक्रियता से 4 नाबालिगों की शादी रुकवायी गई। इस दौरान परिजनों को कड़ी चेतावनी भी दी गई और अब विभागीय टीम इन गांवों के परिवारों की जानकारी हर सप्ताह अपडेट भी करेगी।
बीते शुक्रवार सुबह चाइल्ड हेल्पलाइन को सूचना मिली कि घंघासू-बांगर के कुछ गांवों में 2 फरवरी को 4 नाबालिग बालिकाओं की शादी होनी है। इन बालिकाओं की उम्र 15 वर्ष, 16 वर्ष और 17 वर्ष बताई गई। सूचना मिलते ही जिला प्रशासन और जिला कार्यक्रम अधिकारी अखिलेश मिश्रा ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए संबंधित शिक्षाधिकारी से संपर्क किया और बालिकाओं के स्कूल से उनकी उम्र की जानकारी भी प्राप्त की।
इसके बाद, राजस्व उप निरीक्षक गणेश लाल, बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान की जिला समन्वयक दीपिका कांडपाल, बाल संरक्षण अधिकारी रोशनी रावत व सुपरवाइजर सुरेंद्र की टीम को मौके पर भेजा गया। दोपहर में यह टीम गांव पहुंची और अभिभावकों से संपर्क कर नाबालिगों की शादी रुकवाने की अपील भी की।
जब एक अभिभावक ने शादी रुकवाने पर आत्महत्या की धमकी दी, तो उसे कानूनी कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई, जिसके बाद वह अपनी बेटी का विवाह न कराने के लिए राजी हो गए। अब, जिला प्रशासन और संबंधित विभाग इन गांवों के परिजनों के बारे में हर सप्ताह जानकारी इकट्ठा करेगा ताकि भविष्य में ऐसे मामलों को रोका भी जा सके।