
हरिद्वार। अवैध शराब कारोबार के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत आबकारी विभाग ऋषिकेश की टीम ने मनसा देवी क्षेत्र में 2 चरणों में कार्रवाई करते हुए कुल 159 लीटर कच्ची शराब भी जब्त की है। इस दौरान एक आरोपी को मौके से गिरफ्तार भी किया गया है।
पहली कार्रवाई: 84 लीटर शराब बरामद
दिनांक 29 जून की रात करीब 11:30 बजे, आबकारी टीम ने मनसा देवी क्षेत्र स्थित एक महिला के घर पर छापा मारकर 56 पाउच (हर एक पाउच में 1.5 लीटर) भरी लगभग 84 लीटर कच्ची शराब भी बरामद की।
दूसरी कार्रवाई: जंगल में पकड़ा गया तस्कर
30 जून की सुबह, टीम ने मनसा देवी जंगल क्षेत्र में दबिश देकर एक व्यक्ति को अवैध शराब बेचते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार भी किया।
गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान सोनू, निवासी बड़ाफतवारा, जिला लखीमपुर खीरी, उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है।
उसके कब्जे से 150 पाउच (हर पाउच में 0.5 लीटर) कुल 75 बल्क लीटर कच्ची शराब जब्त भी की गई। आरोपी के खिलाफ धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा भी दर्ज कर लिया गया है।
कुल बरामदगी: तस्करी की 159 लीटर कच्ची शराब जब्त
दोनों कार्रवाइयों में कुल 159 लीटर कच्ची शराब भी बरामद की गई है, जिसे काशीपुर के तुमड़िया डैम क्षेत्र से तस्करी कर लाया गया था।
टीम में ये अधिकारी रहे मौजूद:
- आबकारी निरीक्षक प्रेरणा बिष्ट
- प्रधान आबकारी सिपाही अर्जुन सिंह
- आबकारी सिपाही आशीष प्रकाश, अंकित कुमार, दीपा और आशीष चौहान