नैनीताल में भारी बारिश का कहर, पहाड़ों पर सफर बना खतरनाक – प्रशासन ने जारी की चेतावनी

नैनीताल। पिछले 2 दिनों से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने पहाड़ों में दुश्वारियां ही बढ़ा दी हैं। नदी-नालों का जलस्तर तेजी से भी बढ़ रहा है, वहीं जगह-जगह भूस्खलन व बोल्डर गिरने से हादसों का खतरा भी मंडरा रहा है। प्रशासन ने लोगों से अनावश्यक यात्रा न करने की अपील भी की है।
संवेदनशील क्षेत्र अलर्ट पर
मौसम विभाग ने जिले में भारी वर्षा का अलर्ट भी जारी किया है। हनुमानगढ़ी, नैना गांव, आम पड़ाव, कालाढूंगी रोड का बूढ़ा पहाड़, भवाली रोड का टूटा पहाड़ व पाइंस क्षेत्र भूस्खलन के लिहाज से बेहद संवेदनशील भी माने जा रहे हैं।
आम पड़ाव में बड़ा हादसा टला
आज मंगलवार को आम पड़ाव इलाके में एक टैक्सी वाहन अचानक गिरे बोल्डर की चपेट में ही आ गया। हालांकि वाहन में सवार दोनों लोग बाल-बाल बच गए, लेकिन घटना ने सफर की खतरनाक स्थिति साफ ही कर दी।
प्रशासन की अपील
एडीएम विवेक रॉय ने कहा कि जिले में भारी बारिश का अलर्ट जारी ही है। ऐसे में लोग अनावश्यक यात्रा से बचें और सुरक्षा को प्राथमिकता भी दें।