खटीमा: धान खरीद शुरू, 82 तोल केंद्रों में 600 कुंतल की फसल सरकारी खरीद के तहत तोली गई
खटीमा: उत्तराखंड में धान की फसल की सरकारी खरीद प्रक्रिया 1 अक्टूबर से विभिन्न इलाकों में शुरू भी हो चुकी है। खटीमा विकास खंड में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग सहित अन्य विभागों के कुल 82 धान तोल केंद्रों पर फसल की खरीद भी जारी है।
खटीमा मंडी परिसर में खाद्य विभाग के 3 तोल केंद्रों में 4 अक्टूबर से धान की तोल शुरू की गई, जहां अब तक 600 कुंतल धान की खरीद भी हो चुकी है। हालांकि, बीते 2 दिनों में तेज हवाओं और बारिश के चलते मंडी परिसर में फिलहाल सन्नाटा भी देखा गया, क्योंकि किसानों की फसल भीग जाने से वे तोल केंद्रों पर ही नहीं पहुंचे।
खटीमा वरिष्ठ विपणन अधिकारी सी. आर्या ने बताया कि विकास खंड में कुल 82 धान तोल केंद्रों में सरकारी खरीद भी जारी है। इसमें यूसीएफ के 64 केंद्र, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के 3 पीसीओ केंद्र, 8 एनसीसीएफ केंद्र और उत्तराखंड उपभोगता सहकारी संघ का 1 केंद्र भी शामिल हैं। धान की खरीद सपोर्ट प्राइस 2386 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से भी की जा रही है।
उन्होंने बताया कि सभी तोल केंद्रों पर बारदाना, मॉइश्चर मशीन व धान सुखाने के फंखे सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं पूरी हैं। वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि 2 दिन की बारिश के बाद किसानों की फसल भीग जाने की वजह से फिलहाल तोल केंद्रों में कम भीड़ भी रही है, लेकिन पूरी प्रक्रिया सभी 82 केंद्रों पर जारी ही है।



