वन विभाग में ऑनलाइन आवेदन की नई सुविधा, पेड़ काटने और एंगलिंग के लिए मिलेगी आसानी

अब वन विभाग में पेड़ काटने की अनुमति के लिए कार्यालय के चक्कर नहीं काटना होंगे, इसके लिए ऑनलाइन आवेदन की व्यवस्था लागू हो गई है। इसी तरह वन विभाग एंगलिंग (मछली पकड़ना और छोड़ने) के लिए परमिट देने की ऑनलाइन व्यवस्था को लेकर कार्य कर रहा है।
घर, संस्थान आदि जगहों पर लगे कमजोर हो चुके पेड़ों से खतरे के मद्देनजर लोग वन विभाग के पास आवेदन करते हैं। इसमें पेड़ काटने के कारण, उसका फोटोग्राफ आदि डिटेल देनी होगी। इसके बाद आवेदन प्रभागीय कार्यालय से रेंज कार्यालय पहुंचता था। इसमें कई बार समय लगता था। पहाड़ में यह कार्य और मुश्किल भरा होता था।
अब वन विभाग ने इसकी अनुमति के लिए आवेदन और तय फीस जमा करने की व्यवस्था को ऑनलाइन कर दिया है। अब वन विभाग एंगलिंग के लिए परमिट देने की व्यवस्था भी ऑनलाइन करने जा रहा है। पिछले वर्ष संरक्षित क्षेत्रों के बाहर नदियों और जलाशयों में एंगलिंग की अनुमति प्रदान की थी।
लकड़ी की खरीद करने के बाद संबंधित व्यक्ति को डिवीजन कार्यालय से ट्रांजिट पास की जरूरत होती है। इसकी अनुमति के लिए कार्यालय में आवेदन करना होता था। इसमें कई डिटेल, फोटोग्राफ देना होता था। मुख्य वन संरक्षक (आईटी व अनुश्रवण) राहुल ने बताया, इसके लिए भी ऑनलाइन पास की व्यवस्था है।
ईज आफ डूइंग के तहत कैसे टेक्नालॉजी का इस्तेमाल करते हुए लोगों को सुविधा दी जा सकती है, उस दिशा में काम किया जा रहा है। इसी क्रम में इन व्यवस्थाओं को लागू किया जा रहा है। लकड़ी के अभिवहन के लिए एनटीपीएस से जोड़ा गया है। अन्य कदम भी उठाए गए हैं।