उत्तराखंडवायरल न्यूज़

नंदा देवी महोत्सव पर अभद्र टिप्पणी करने वाले के खिलाफ कार्यवाई की मांग को लेकर लोगों ने किया कोतवाली का घेराव

नंदा देवी महोत्सव के कदली वृक्ष कार्यक्रम के एक वीडियो में इंस्टाग्राम पर अभद्र टिप्पणी करने वाले के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर लोगों ने कोतवाली का घेराव किया। लोगों ने कोतवाली के आगे बीच सड़क पर बैठकर चक्का जाम कर दिया। जिसके चलते शहर में लंबा जाम लग गया।

 

बता दें कि नंदा देवी महोत्सव के दौरान कदली वृक्ष भ्रमण की एक पोस्ट पर इंस्टाग्राम पर एक व्यक्ति ने अभद्र टिप्पड़ी की थी। जिसकी शिकायत स्थानीय लोगों ने पुलिस से की। लेकिन लोगों का कहना है कि पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई। जिसको लेकर हिंदूवादी संगठन के लोगों ने पंतपार्क में धरना देना शुरू कर दिया था। धरने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं होने पर हिंदूवादी संगठन व अन्य लोगों ने पंतपार्क से कोतवाली तक जुलूस निकालकर विरोध दर्ज किया था, लेकिन उसके बाद भी पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई। पुलिस की कार्रवाई से नाख़ुश होकर शुक्रवार को शहर के लोगों ने कोतवाली के आगे बीच सड़क बैठकर चक्का जाम कर दिया।

 

इस दौरान पुलिस की खिलाफ जमकर नारेबाजी की। लगभग डेढ़ घंटे तक सड़क पर यातायात ठप रहा। एसपी व सीओ समेत पुलिस के कई अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर मामला शांत करने की कोशिश की, लेकिन लोग मुकदमा दर्ज करने की मांग पर अड़े रहे। एसपी यातायात व अपराध हरबंश सिंह ने बताया कि शिकायत के आधार पर मुकदमा लिखने की कार्रवाई की जा रही है। इस दौरान सड़क में हंगामा करने वालों में नितिन कार्की, मनोज जोशी, कविता गंगोला, भावना रावत, हीरा बिष्ट, भारती साह, विनीता पांडे, विवेक वर्मा, तरुण कंसल, हेमन्त वेदी व अनिल ठाकुर मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Doon Darshan