रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड हाईवे बंद: मुनकटिया के पास पहाड़ी दरकने से यातायात ठप, यात्रियों को रोका गया
रुद्रप्रयाग। चारधाम यात्रा मार्ग पर एक बार फिर पहाड़ी दरकने से संकट ही खड़ा हो गया है। मुनकटिया से करीब डेढ़ किलोमीटर आगे मंगलवार शाम को भारी बारिश के दौरान पहाड़ी का बड़ा हिस्सा टूटकर सड़क पर ही आ गिरा, जिससे रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-107) पूरी तरह से बंद हो गया है। हादसे के वक्त सड़क से कोई वाहन नहीं गुजर रहा था, जिससे एक बड़ा हादसा होने से भी टल गया।
पुलिस के अनुसार, सोनप्रयाग और गौरीकुंड दोनों ओर से यातायात पूरी तरह से रोक दिया गया है। यात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर रोका गया है ताकि किसी अनहोनी से बचा भी जा सके। सोनप्रयाग कोतवाली प्रभारी राकेंद्र सिंह कठैत ने बताया कि भारी चट्टानों और मलबे के कारण दोनों ओर की आवाजाही भी ठप हो गई है।
मलबा हटाने को तैनात हुई मशीनें
एनएच के अधिशासी अभियंता ओंकार नाथ पांडे ने जानकारी दी कि मलबा हटाने के लिए 2 मशीनों को लगाया गया है, लेकिन लगातार हो रही बारिश व अंधेरा राहत कार्य में बाधा बन रहा है। उन्होंने बताया कि यदि मौसम ने साथ दिया तो बुधवार सुबह तक मार्ग को खोलने की कोशिश भी की जाएगी।
यात्रियों को किया गया अलर्ट
प्रशासन ने चारधाम यात्रियों व स्थानीय लोगों से अपील की है कि वे फिलहाल इस मार्ग पर यात्रा न करें और प्रशासन की ओर से जारी अपडेट का इंतजार भी करें। सुरक्षा के लिहाज से सभी जरूरी कदम भी उठाए जा रहे हैं।
यह मार्ग केदारनाथ यात्रा के लिए बेहद अहम है, और ऐसे में मार्ग बाधित होने से यात्रियों को असुविधा का सामना भी करना पड़ रहा है। मौसम के बेहतर होने पर जल्द ही हाईवे को खोलने की उम्मीद भी जताई जा रही है।




