खुमाड़ क्रांति बलिदान दिवस पर केंद्रीय राज्यमंत्री अजय टम्टा ने स्वतंत्रता सेनानियों को दी श्रद्धांजलि
कुमाऊं की बारदोली खुमाड़ में मनाया गया बलिदान दिवस, शहीद क्रांतिकारियों को श्रद्धांजलि

अल्मोड़ा। कुमाऊं की बारदोली कही जाने वाली खुमाड़ में आज शुक्रवार को बलिदान दिवस मनाया गया। इस अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम के वीर सपूतों गंगाराम व खीमराम सहित चूड़ामणि और बहादुर सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। वर्ष 1942 में भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान ब्रिटिश सेना की गोलीबारी में इन क्रांतिकारियों ने अपने प्राण ही न्यौछावर किए थे।
केंद्रीय राज्यमंत्री अजय टम्टा ने खुमाड़ स्थित बलिदान स्मारक पर पुष्प अर्पित कर चारों शहीदों को नमन भी किया। उन्होंने कहा कि इन वीर सपूतों के बलिदान के कारण ही आज हमें आजादी का अमृत भी मिला है। देश सदैव इनके योगदान का ऋणी ही रहेगा।
इस दौरान विधायक महेश जीना ने कहा कि बलिदानी स्मारक समिति का पंजीकरण कर इसे समुचित विकास कार्यों से भी जोड़ा जाएगा। वहीं प्रशासन की ओर से एसडीएम रिंकू बिष्ट, तहसीलदार आबिद अली, एसओ कश्मीर सिंह व एसओ देघाट अजेंद्र प्रसाद सहित अधिकारियों ने भी श्रद्धासुमन अर्पित किए।
कार्यक्रम के अंतर्गत जीआईसी प्रांगण में देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी गईं। रमेश बाबू गोस्वामी की टीम ने गीतों के माध्यम से देशप्रेम का संदेश भी दिया।