पीएम जन आरोग्य योजना और उत्तराखंड राज्य आयुष्मान योजना में कैंसर रोगियों को अब मुफ्त इलाज की सुविधा मिल रही है
पीएम जन आरोग्य योजना और उत्तराखंड राज्य आयुष्मान योजना में कैंसर रोगियों को अब मुफ्त इलाज की सुविधा मिल रही है। अब तक प्रदेश में 62,886 बार कैंसर रोगियों को मुफ्त इलाज भी मिला है। इस पर सरकार ने 1.66 करोड़ रूपये की राशि को खर्च की है। बीते गुरुवार को सदन में कांग्रेस विधायक वीरेंद्र कुमार के सवाल के जवाब में स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने बताया, केंद्र सरकार की ओर से पीएम जन आरोग्य योजना भी चलाई जा रही है। प्रदेश सरकार ने राज्य आयुष्मान योजना शुरू कर सभी नागरिकों को 5 लाख तक का मुफ्त इलाज की सुविधा भी दी है। आयुष्मान कार्ड पर कैंसर का मुक्त इलाज किया जा रहा है। विश्व स्वास्थ्य संगठन की ग्लोबल कैंसर रिपोर्ट 2022 के अनुसार उत्तराखंड में 12,017 व्यक्ति कैंसर से पीड़ित भी हैं। योजना में अब तक 62,886 बार कैंसर रोगियों का इलाज भी किया गया। इसके अलावा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत देहरादून के हर्रावाला में 300 बेड का सुपर स्पेशियलिटी कैंसर अस्पताल का भी निर्माण किया जा रहा है। इसके अलावा हल्द्वानी में राज्य कैंसर अस्पताल का संचालित है।