रुड़की के झबरेड़ा में सामान के पैकेट उठाने वाली मशीन के नीचे दबकर हुई एक मजदूर की मौत, ग्रामीणों ने फैक्टरी पहुंचकर हंगामा करते हुए सड़क पर जाम लगा दिया।
रुड़की के झबरेड़ा में सामान के पैकेट उठाने वाली मशीन के नीचे दबकर हुई एक मजदूर की मौत। ग्रामीणों ने फैक्टरी पहुंचकर हंगामा करते हुए सड़क पर जाम भी लगा दिया। झबरेड़ा पुलिस ने घटना स्थल पर जाकर स्थिति को संभाला। जानकारी के अनुसार, झबरेड़ा थाना क्षेत्र के बूढ़पुर, नूरपुर गांव के पास एक पेपर बनाने की फैक्टरी है। बूढ़पुर निवासी सोहित (22) इसी फैक्टरी में नौकरी भी करता था। बीते सोमवार को उसकी रात की ड्यूटी चल रही थी। देर रात वह कानों में मोबाइल की लीड लगाकर कार्टन के पैकेट को बिछाकर लेट गया। इसी दौरान पेपर के पैकेट उठाने वाली ट्रैक्स मशीन ने पैकेट उठाए तो मजदूर मशीन की चपेट में आकर उसके नीचे ही दब गया। जिससे उसकी मौत ही हो गई।
मजदूर की मौत की सूचना उसके परिजनों को लगी तो फैक्टरी में घटना स्थल पर लोगों की भीड़ भी जमा हो गई। ग्रामीणों ने फैक्टरी प्रबंधन के खिलाफ लापरवाही का आरोप लगाते हुए बूढ़पुर मार्ग पर जाम भी लगा दिया। पुलिस ने घटना स्थल पर जाकर ग्रामीणों को समझाने का प्रयास भी किया, लेकिन ग्रामीण फैक्टरी मालिक के खिलाफ कारवाई करने और उनसे वार्ता की जिद्द पर ही अड़े रहे।सोहित के 3 भाई है। वह 2 भाइयों से छोटा था। अभी उसकी शादी नहीं हुई थी। सोहित मजदूर के पिता का स्वर्गवास भी हो चूका है। इसलिए फैक्टरी में नौकरी कर वह अपना घर बसाने के लिए शादी के लिए पैसा को इकट्ठा कर रहा था, लेकिन उसको क्या पता था कि शादी से पहले उसकी मौत ही हो जाएगी। कानों में मोबाइल फोन की लीड लगाकर काम करना उसके लिए खतरनाक ही साबित हुआ। मजदूर की मौत के बाद उसके कानों में मोबाइल की लीड भी लगी हुई थी।