बंद घर का ताला तोड़कर लाखों के जेवरात व नकदी ले उड़े चोर, फ्रिज की मिठाई भी खाई
Deprecated: preg_split(): Passing null to parameter #3 ($limit) of type int is deprecated in /home/u948756791/domains/doondarshan.in/public_html/wp-content/themes/jannah/framework/functions/post-functions.php on line 805
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/u948756791/domains/doondarshan.in/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4740
रामनगर के पीरूमदारा क्षेत्र में चोरों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि एक बंद घर का ताला तोड़कर न सिर्फ लाखों के जेवरात व नकदी चोरी कर ली, बल्कि घर में रखी मिठाई भी आराम से खा के गए। घटना टांडा मल्लू निवासी रमेश सुयाल के घर की है, जिसके बाद से परिवार सदमे में भी है।
क्या-क्या हुआ चोरी?
पीड़िता प्रेमा सुयाल के मुताबिक चोर उनके घर से सोने की नथ, मांगटिका, झुमके, मंगलसूत्र, अंगूठी, चांदी के सिक्के, पायल, बिछुए, धागुले व बच्चों के चांदी के जेवर—कुल 5 से 10 लाख रुपये मूल्य के आभूषण भी ले गए। इसके अलावा 25 से 30 हजार रुपये नकद चोरी हो गए।
हैरानी की बात यह रही कि चोर फ्रिज में रखी मिठाई भी खाकर गए, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि वे घर में काफी देर तक मौजूद भी रहे।
कैसे पता चला?
पीड़ित परिवार बुधवार शाम विवाह समारोह में गया था और गुरुवार सुबह करीब 6:30 बजे घर लौटने पर मुख्य दरवाजे का ताला टूटा मिला। अंदर जाकर देखा तो पूरा सामान बिखरा था व अलमारी का लॉकर टूटा पड़ा था। परिवार ने तुरंत पुलिस को सूचना भी दी।
पुलिस की कार्रवाई
सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घर का निरीक्षण कर साक्ष्य भी जुटाए।
चौकी इंचार्ज बिष्ट के अनुसार, मामला दर्ज कर लिया गया है व विभिन्न पहलुओं पर जांच जारी है। पुलिस ने जल्द चोरी का खुलासा करने का भरोसा भी दिलाया है।
स्थानीय लोगों में दहशत
वारदात के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है। लोगों ने रात में चौकसी बढ़ाने व पुलिस गश्त को मजबूत करने की मांग की है।
परिवार का कहना है कि उनकी सालों की मेहनत चोर कुछ ही मिनटों में ले गए और वे पूरी तरह सदमे में भी हैं।
फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज व संदिग्धों की गतिविधियों की जांच में भी जुटी है।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/u948756791/domains/doondarshan.in/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4740




