सीएम धामी ने जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 के प्रभाव व बीजेपी के विकास कार्यों पर जोर देते हुए कांग्रेस पर जमकर हमला किया I

सीएम पुष्कर सिंह धामी जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में प्रचार के दौरान कहा अनुच्छेद 370 समाप्त होने के बाद अब किसी में पत्थरबाजी करने की हिम्मत ही नहीं है। कांग्रेस के शहजादे कश्मीर में आ पा रहे हैं तो इसका श्रेय पीएम नरेंद्र मोदी को है, जिन्होंने अनुच्छेद 370 हटाकर श्यामा प्रसाद मुखर्जी की एक देश, एक विधान और एक निशान की कल्पना को साकार भी किया।
जम्मू-कश्मीर की सांबा विधानसभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी सुरजीत सिंह सलाथिया के पक्ष में हुई जनसभा में धामी ने कहा, बीजेपी सरकार में जम्मू-कश्मीर के अंदर मिनिमम टेररिज्म व मैक्सिमम टूरिज्म हो गया है। उन्होंने वीरों की भूमि सांबा को नमन करते हुए कहा, जनता के आशीर्वाद से निश्चित ही बीजेपी प्रत्याशी सलाथिया भारी बहुमत से विजय होंगे।
कहा, यह चुनाव जम्मू-कश्मीर प्रदेश को विकास की नई ऊंचाइयों पर ले जाने का चुनाव भी है। उन्होंने जनता से एक अक्तूबर को कमल के फूल पर वोट देकर पूरे प्रदेश में डबल इंजन की सरकार बनाने का आग्रह भी किया। मुख्यमंत्री ने कहा, पहले कश्मीर में 10 प्रतिशत मतदान होता था, लेकिन लोकसभा चुनाव 2024 में यह बढ़कर 58 प्रतिशत तक हो गया।
पीएम मोदी के नेतृत्व में जम्मू-कश्मीर में विकास की नई राह भी खुली है। शिक्षा, स्वास्थ्य, कनेक्टिविटी, इन्फ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने की दिशा में अनेक कार्य भी हो रहे है। आज घाटी में आईआईटी, आईआईएम संग कई कॉलेज भी खुले हैं। 25,000 करोड़ की लागत से कई हाइड्रो प्रोजेक्ट पर कार्य भी गतिमान है। अब युवाओं के हाथ में हथियार नहीं हुनर है।
कहा, वर्ष 2019 से बाद से 30 हजार युवाओं को रोजगार भी मिल चुका है और 70 हजार करोड़ का विदेशी निवेश भी बढ़ा है। कहा, यह नया जम्मू कश्मीर है, जिसका हमें लंबे समय से इंतजार भी रहा है। आज लाल चौक में भारत का झंडा बुलंद रहता है और कहा, कांग्रेस की सरकार में तत्कालीन गृहमंत्री को कश्मीर में आने से डर भी लगता था।
कहा, कांग्रेस के शहजादे अगर आज कश्मीर के अंदर आ भी पा रहे, तो इसका श्रेय भी पीएम मोदी को जाता है। कांग्रेस, नेशनल कांफ्रेंस व पीडीपी के लोग कहते हैं कि पाकिस्तान के साथ व्यापार और वार्ता शुरू भी कर देना चाहिए। आतंकवादियों, अलगाववादियों को पत्थरबाजों को छोड़ भी देना चाहिए। उनकी सोच देश विरोधी सोच भी है।
कहा, जनता में जितनी ऊर्जा, जोश व उत्साह है। ये जोश रुकना भी नहीं चाहिए। इस मौके पर बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुग, बीजेपी प्रत्याशी सुरजीत सिंह सलाथिया, अमर सिंह, विनय रोहिला और अन्य लोग भी मौजूद रहे।