मसूरी माल रोड पर नशे में धुत युवक का हंगामा, कपड़े उतार कर किया उत्पात, पुलिस ने पकड़ा
Deprecated: preg_split(): Passing null to parameter #3 ($limit) of type int is deprecated in /home/u948756791/domains/doondarshan.in/public_html/wp-content/themes/jannah/framework/functions/post-functions.php on line 805
मसूरी। हिल स्टेशनों की रानी कहे जाने वाली मसूरी की माल रोड पर रविवार देर शाम उस वक्त अफरातफरी मच गई जब एक युवक ने शराब के नशे में जमकर हंगामा ही कर दिया। नशे में चूर युवक ने पहले राहगीरों व पर्यटकों से गाली-गलौज की, फिर कपड़े उतारकर सड़क पर उत्पात मचाना भी शुरू कर दिया। स्थानीय लोगों के अनुसार, युवक लगातार अभद्र भाषा का प्रयोग भी कर रहा था और राह चलते लोगों को परेशान भी कर रहा था। जब उसने पर्यटकों के साथ दुर्व्यवहार शुरू किया, तो कुछ लोगों ने मिलकर उसकी जमकर धुनाई भी कर दी।
पुलिस को बुलाना पड़ा मौके पर
घटना की जानकारी मिलते ही 3 पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और काफी मशक्कत के बाद युवक को काबू में भी किया। पुलिस ने उसे पकड़कर कोतवाली ले जाकर शांतिभंग की धाराओं में हिरासत में भी लिया।
युवक की पहचान बलबीर सिंह के रूप में हुई
पुलिस के अनुसार, युवक की पहचान बलबीर सिंह के रूप में हुई है, जो उत्तराखंड के चमोली जिले का निवासी भी है। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि वह मसूरी में किसी निजी काम से आया था और नशे में बेकाबू ही हो गया।




