वकीलों का गुस्सा फूटा: चेंबर निर्माण नीति में सहयोग न मिलने पर हरिद्वार रोड पर जाम, सड़क पर बैठे अधिवक्ता
Deprecated: preg_split(): Passing null to parameter #3 ($limit) of type int is deprecated in /home/u948756791/domains/doondarshan.in/public_html/wp-content/themes/jannah/framework/functions/post-functions.php on line 805
देहरादून: सरकार की ओर से वकीलों के चेंबर निर्माण नीति में सहयोग न मिलने से नाराज वकीलों ने आज सोमवार को हरिद्वार रोड पर नए न्यायालय परिसर के बाहर मुख्य मार्ग ही जाम कर दिया।
वकील सड़क पर बैठकर जोरदार नारेबाजी व विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।
बार एसोसिएशन ने पहले ही चेतावनी दी थी कि यदि सरकार ने उनकी मांगों पर ठोस कदम नहीं उठाया, तो वे चक्का जाम आंदोलन भी करेंगे।
एसोसिएशन के अध्यक्ष मनमोहन कंडवाल ने कहा कि सरकार वकीलों की समस्याओं को लेकर उदासीन रवैया भी अपना रही है। चेंबर निर्माण को लेकर कोई ठोस नीति नहीं बनाई गई है, जिसके विरोध में आज अधिवक्ता सड़क पर उतरने को मजबूर भी हुए हैं।




