अगस्त्यमुनि घटनाक्रम के बाद मंदिर समिति ने डीएम से की मुलाकात, 52 पर मुकदमा दर्ज
Deprecated: preg_split(): Passing null to parameter #3 ($limit) of type int is deprecated in /home/u948756791/domains/doondarshan.in/public_html/wp-content/themes/jannah/framework/functions/post-functions.php on line 805
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/u948756791/domains/doondarshan.in/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4740
रुद्रप्रयाग: अगस्त्यमुनि में हालिया घटनाक्रम के बाद अगस्त्य ऋषि मंदिर समिति के शिष्टमंडल ने शुक्रवार को जिलाधिकारी से मुलाकात कर अपना पक्ष भी रखा। यह मुलाकात मुख्यालय के गुलाबराय स्थित एक होटल में ही हुई। वहीं सामाजिक कार्यकर्ता त्रिभुवन चौहान सहित करीब 30 लोग कलेक्ट्रेट पहुंचे, लेकिन जिलाधिकारी से मुलाकात ही नहीं हो सकी।
मुनि महाराज की देवरा यात्रा के दौरान हुए घटनाक्रम के बाद जिलाधिकारी के निर्देश पर पुलिस ने 52 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई भी शुरू कर दी है। मंदिर समिति के अध्यक्ष समेत 11 लोगों ने जिलाधिकारी से वार्ता कर स्थिति स्पष्ट भी की।
इधर, मुनि महाराज की डोली दिवारा यात्रा के तहत क्षेत्र में भ्रमण पर भी है। शुक्रवार को डोली ने नाकोट व बसंत बिहार क्षेत्र का भ्रमण कर भक्तों का आशीर्वाद भी दिया। उल्लेखनीय है कि मुनि महाराज की डोली 15 वर्षों बाद दिवारा यात्रा पर निकली है और वे केदारघाटी के 364 गांवों के आराध्य देव माने भी जाते हैं।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/u948756791/domains/doondarshan.in/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4740



