घटनाओं को अंजाम देने वाले 01 शातिर चोर को पुलिस ने किया गिरफ्तार,
Deprecated: preg_split(): Passing null to parameter #3 ($limit) of type int is deprecated in /home/u948756791/domains/doondarshan.in/public_html/wp-content/themes/jannah/framework/functions/post-functions.php on line 805

कोतवाली पटेलनगर पर अलग-अलग तिथियो मे प्राप्त प्रार्थना पत्र, वादी गणो द्वारा जिस में अपने कार्यालय और निरंजन पुर मण्डी से अपने मोबाइल फोन किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी होने के सम्बन्ध मे दाखिल किये गए, जिनके आधार पर कोतवाली पटेलनगर पर मु.अ.सं-297/2024 धारा- 380 भादवि व मु०अ०सं०- 425/2024 धारा-305(A) BNS बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।
घटनाओं के अनावरण के लिए एसएसपी देहरादून द्वारा दिए गए निर्देशों पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पटेलनगर द्वारा थाना स्तर पर पुलिस टीम गठित की गई। गठित पुलिस टीम द्वारा पीड़ित व्यक्तियों से पूछताछ कर घटना स्थल व आने-जाने वाले मार्गो पर लगे CCTV कैमरो को तस्दीक कर सन्दिग्ध व्यक्तियो के हुलिये की जानकारी की गई और सुरागरसी / पतारसी कर मुखबीर मामूर किये गये|
आज दिनांक 09-07-2024 को मुखबीर की सूचना पर उक्त घटनाओ में शामिल अभियुक्त आशीष पुत्र साधू राम निवासी इटियोठोक, थाना इटियोठोक, जनपद गोण्डा, उत्तर प्रदेश, उम्र- 22 वर्ष को सब्जी मण्डी के पीछे खाली ग्राउण्ड से चोरी के 03 मोबाइल फोन 1-VIVO कम्पनी रंग काला , 2-Samsung कम्पनी रंग काला , 3-Samsung कम्पनी काले रंग सहित गिरफ्तार किया गया, अभियुक्त से पूछताछ में उसके द्वारा दिनांक 25-04-2024 को जीएमएस रोड व दिनांक 07-07-2024 को सब्जी मण्डी निरंजनपुर से उक्त मोबाइल फोनो को चोरी करना स्वीकार किया गया, बरामद तीनो मोबाइल फोनो को पुलिस द्वारा कब्जे में लिया गया।




